YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

द्रविड ने बढ़ाया अय्यर सहित सभी खिलाड़ियों का हौंसला 

द्रविड ने बढ़ाया अय्यर सहित सभी खिलाड़ियों का हौंसला 

सेंचुरियन । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरु हो रहे क्रिकेट टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जैसे ही सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंचे तो पिच पर बहुत ज्यादा घास देखकर हैरान हो गये थे। उन्होंने पिच को देखते से ही कहा, इस पर काफी घास है और उछाल भी ज्यादा है। इसके बाद  द्रविड़ ने खिलाड़ियों को केवल इतना भर कहा कि आप पूरे जोश के साथ अभ्यास करें , बाकी बातों पर ध्यान न दें। 
बीसीसीआई ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें अय्यर कह रहे हैं कि विकेट पर काफी ज्यादा घास है और इस पर बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए कठिन होगा। इसी वीडियो में अय्यर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास गए और उनसे पूछा आपको विकेट देखकर क्या लगता है ? इस पर इशांत ने कहा, विकेट में काफी नमी है। इस पर काफी मूवमेंट होगा। यहां बल्लेबाजी आसान नहीं रहेगी। 
यह सही है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों को सेंचुरियन में तेज उछाल वाली गेंदों का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका के पास जहां कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया जैसे गेंदबाज हैं वहीं भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज हैं। इस वीडियो में भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिच को लेकर कहा, गेंदबाजों के लिए भी यहां हालात मुश्किल होंगे। उन्हें अपनी लेंथ को पिच के मिजाज के हिसाब से लगातार बदलना होगा। वहीं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि हमने सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस की. बादल लगे होने और मौसम ठंडा होने के कारण बल्लेबाजों के लिए इस तरह के विकेट पर टिकना काफी मुश्किल होगा। 
 

Related Posts