YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पिता की एक सीख से बदला करियर : एजाज 

पिता की एक सीख से बदला करियर : एजाज 

नई दिल्ली । भारत दौरे में मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में दस विकेट लेकर सबका ध्यान खींचने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने कहा है कि परिवार के साथ के कारण ही वह आज यहां तक पहुंचे हैं।  एजाज ने कहा कि अपने करियर में एक बार अंडर-19 टीम में जगह नहीं मिलने पर वह बेहद निराश हो गये थे तब पिता की एक बात से उनका काम आसान हो गया था। इस स्पिनर ने कहा कि ऐज ग्रुप क्रिकेट में अच्छा करने के बावजूद मुझे न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम में जगह नहीं मिली थी। इसे लेकर मैं मायूस था क्योंकि एक युवा खिलाड़ी होने के नाते आप मानते हैं कि आप तभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन सकते हैं, जब आप अंडर-19 टीम का हिस्सा हों। तब मुझे लगा था कि मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी पर फिर भी मेरा चयन नहीं हुआ। यहां तक कि मेरा नाम रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं था। इसे लेकर मैं अपने पिता से फोन पर ही बात कर रोने लगा। तब उन्होंने मुझसे एक बात कही थी। जो आज भी मुझे याद है। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हारे ना चुने जाने का जरूर कोई ठोस कारण होगा और तुम्हें उसे खोजना चाहिए। पिता की इस बात से मेरे सोचने का नजरिया बदल गया और मैं तेज गेंदबाज से स्पिनर बन गया। एजाज का कहना है कि अब वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं।  
 

Related Posts