YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत दौरे में भव्य स्वागत से पुतिन गदगद, पीएम मोदी को फोन कर जताया आभार

भारत दौरे में भव्य स्वागत से पुतिन गदगद, पीएम मोदी को फोन कर जताया आभार

मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने भारत दौरे पर हुए भव्य स्वागत को लेकर पीएम मोदी का आभार भी जताया। पुतिन ने दोनों देशों के बीच हुए समझौतों को तेजी से लागू करने के पहलुओं पर बात की। दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और सुरक्षा के मुद्दों पर पर भी बातचीत की। पुतिन 6 दिसंबर को भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे। 
भारत प्रवास के दौरान, पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में उनकी अगवानी की। भारत और रूस के बीच एके-203 राइफल समेत कई दूसरे डील पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, सैन्य सहयोग समझौते को 10 साल (2021-31) के लिए बढ़ाया गया था। पुतिन के भारत पहुंचने से कुछ दिन पहले ही एस-400 डिफेंस सिस्टम की पहली यूनिट को रूस ने भारत के लिए रवाना कर दिया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 20 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की। रूसी राष्ट्रपति ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली की उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान रूसी प्रतिनिधिमंडल को दिए गए आतिथ्य के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने समझौतों को लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर इस बातचीत के दौरान चर्चा की और रूस और भारत के बीच स्पेशल स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने की मंशा जताई। 
भारत ने रूस को अहमियत देते हुए इस साल पहली बार टू प्लस टू मीटिंग भी आयोजित की थी। रूस दुनिया का चौथा ऐसा देश है, जिसके साथ भारत टू प्लस टू मीटिंग करता है। इसमें भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के अलावा संबंधित देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी शामिल होते हैं। इससे पहले भारत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ टू प्लस टू बैठक करता रहा है। पुतिन ने दिल्ली दौरे के समय भारत को दुनिया की बहुत बड़ी ताकत करार दिया था। उन्होंने कहा था कि हम भारत को एक बहुत बड़ी शक्ति, एक मित्र राष्ट्र और वक्त की कसौटी पर खरा उतरा मित्र मानते हैं। दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो रहे हैं और मैं भविष्य की ओर देख रहा हूं। पुतिन ने कहा था कि दोनों पक्ष वैश्विक मुद्दों पर सहयोग जारी रखे हुए हैं तथा कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के रुख में समानताएं हैं। उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी भारत का समर्थन किया था।
 

Related Posts