YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

तेलुगू में किया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’  का प्रमोशन -रणबीर कपूर ने  आलिया भट्ट  संग ‎किया फिल्म प्रमोशन

तेलुगू में किया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’  का प्रमोशन -रणबीर कपूर ने  आलिया भट्ट  संग ‎किया फिल्म प्रमोशन

मुंबई  ।  फिल्म ब्रह्मास्त्र को अभिनेत्री आलिया भट्ट  अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में दोनों स्टार साउथ में अपनी आगामी हिंदी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। दिलचस्प बात ये है कि इस दौरना ‘ब्रह्मास्त्र’ स्टार ने फिल्म को तेलुगू भाषा में बोलकर प्रमोट किया। दरअसल, इस बीच आरआरआर के फिल्म निर्माता एसएस राजामौली  भी उपस्थित थे जिन्होंने आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’  को भी हैदराबाद के लोगों के सामने तेलुगू में पेश करने का फैसला किया। बाहुबली फेम निर्देशक ने अयान मुखर्जी  की फिल्म के लिए एक प्रेस मीट बुलाई। बातचीत में करण जौहर भी मौजूद थे जिनके सामने रणबीर कपूर  और आलिया भट्ट  ने तेलुगू में कुछ शब्द बोले। गौरतलब है कि आलिया ने RRR के लिए लॉकडाउन के दौरान तेलुगू सीखी है और फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी उन्होंने साउथ की भाषा का इस्तेमाल किया था। अब वे ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रचार भी दक्षिण भारतीय राज्य में वहां की लैंग्वेज में कर रही हैं। वहीं हैदराबाद में सुपरस्टार नागार्जुन  और राजमौली द्वारा ही ब्रह्मास्त्र’  का तेलुगु, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पोस्टर भी लॉन्च कर दिए गए हैं। मालूम हो कि इन सभी भाषाओं में राजमौली ही फिल्म को रिलीज कर रहे हैं। पोस्टर लॉन्च के दौरान रणबीर कपूर रेड टी-शर्ट और काले रंग की जींस में नजर आए। उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक शूज और कूल सनग्लासेज के साथ टीम अप किया था। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय  और नागार्जुन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें ‎कि आलिया भट्ट  इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर तो पहले ही चर्चा में हैं और अब वे ब्रह्मास्त्र के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 
 

Related Posts