मुंबई । ब्लॉकबस्टर गाना ‘पानी पानी’ के भोजपुरी वर्जन में धमाल मचाने के बाद स्टनिंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने आरा जाने का फैसला कर लिया है। एक्ट्रेस बाइक से ही आरा निकल पड़ी हैं। अक्षरा कह रही हैं कि वे किसी ख़ास मकसद से ही आरा जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सोन का पानी पसंद हैं, क्योंकि सोन के पानी से जवानी निखरती है। दरअसल, ये बातें अक्षरा सिंह ने अपने गाने में कही हैं और उनका नया गाना को रिलीज उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। 18 दिसंबर 2021 को रिलीज हुए इस गाने को खबर बनाने तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 55 हजार यूजर्स ने इस पर लाइक का बटन दबाया है।अक्षरा सिंह के ‘बस येही खाती आरा जानी’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस म्यूजिक एल्बम में एक्ट्रेस बहुत की स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री को पूरे स्वैग के साथ अपनी कावासाकी बाइक से टशन मारते हुए देखी जा सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में सिर्फ अक्षरा सिंह ने जबरदस्त परफोर्म किया है बल्कि उन्होंने इसे अपनी खूबसूरत आवाज में भी संवारा है। गाने में उनके नए डांस मूव्स बेहद आकर्षक हैं जिसका क्रेडिट कोरियोग्राफर आरडी रामदेवन को जाता है।‘बस येही खाती आरा जानी’ गाने के लिए अक्षरा ने इंस्टाग्राम से भी ऑडियंस से प्यार और आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि मैं अपनी लाइफ खुद तय करती हूं। कोई मेरा स्क्रिप्ट नहीं लिखता है। इस गाने के लिरिक्स विष्णु विशेष और म्यूजिक रौशन ने दिया है। एक्ट्रेस इसमें पहले के म्यूजिक एल्बम से अलग लुक में दिख रही हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री से काफी हटकर है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्सरा सिंह का जोश देख उड़े फैंस के होश -एक्ट्रेस ने भरी कावासाकी बाइक से रफ्तार