YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नॉर्त्जे टेस्ट सीरीज से बाहर हुए 

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नॉर्त्जे टेस्ट सीरीज से बाहर हुए 

जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका को भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही करार झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे चोटिल होने के कारण तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि नॉर्त्जे फिट नहीं होने के कारण तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। 
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक ट्वीट में कहा कि नोर्त्जे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे। साथ ही कहा कि अभी उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। नोर्त्जे के इस प्रकार सीरीज से बाहर होने से उसकी गेंदबाजी प्रभावित होगी। वहीं दूसरी ओर इसका लाभ भारतीय टीम को मिलेगा। नोर्त्जे अपनी तेज गति की गेंद से भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते थे पर उनके नहीं होने से अब गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी पर आ जाएगी। 
नोर्त्जे ने अपने अब तक के करियर में दक्षिण अफ्रीका की ओर से अभी तक 12 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 47 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों पर अलग प्रकार का दबाव बनाया है। 
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम इस प्रकार है : डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन और डुआने ओलिवियर। 
 

Related Posts