YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 भाजपा संसदीय दल बैठक में किरन रिजिजू ने चुनाव कानून संशोधन विधेयक की महत्ता बताई

 भाजपा संसदीय दल बैठक में किरन रिजिजू ने चुनाव कानून संशोधन विधेयक की महत्ता बताई

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में कानून मंत्री किरन रिजिजू ने बताया कि देश को चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक की आवश्यकता क्यों है। कल लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था और आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। संसदीय दल की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रह्लाद सिंह पटेल, भूपेंद्र यादव और वी मुरलीधर समेत अन्य नेता शामिल हुए।
जेपी नड्डा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाएगी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इससे पहले सात दिसंबर को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में भाजपा सदस्यों की सदन में गैरहाजिरी को लेकर फटकार लगाई थी। पीएम ने सदस्यों को चेतावनी दी थी कि 'नहीं बदले तो बदलाव तो होता ही है।' इससे साफ था कि बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद भी जिन सदस्यों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है, वे केंद्रीय नेतृत्व की नजरों में हैं।
 

Related Posts