साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज पार्ट-1' बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अल्लू की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि अल्लू का जन्म 8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में हुआ है। अल्लू तब से फिल्मों में काम कर रहे हैं, जब वो महज दो साल के थे। 1985 में उनकी पहली तेलुगु फिल्म विजेता आई थी, जिसमें वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दिए थे। हालांकि, लीड एक्टर के तौर पर वो पहली बार गंगोत्री (2003) में दिखाई नजर आए थे। वो अब तक आर्य (2004), आर्य 2 (2009), येवडू (2014) और ना पेरू सूर्या, ना इलू इंडिया (2018) जैसी 20 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू एक फिल्म के लिए 16 से 18 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे अपनी लैविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास करीब 360 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। अल्लू अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं।