बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिलिंद गुनाजी के बेटे अभिषेक गुनाजी ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधा पाटिल से शादी कर ली है। अभिषेक-राधा ने मालवन के वालावल के एक मंदिर में 17 दिसंबर 2021 को शादी की थी। इस कपल की शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस शादी में सिर्फ उनके माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों के मौजूद थे। अभिषेक-राधा दोनों ही अपनी शादी और हल्दी की तस्वीरों में बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। अभिषेक एक आई.टी. इंजीनियर हैं, जिसे फिल्मों और फिल्म मेकिंग आर्ट से प्यार है। उनकी पत्नी राधा भी मुंबई में रहती हैं और फार्मा इंडस्ट्री में काम करती हैं। अभिषेक ने हाल ही में सुमित राघवन और मिलिंद गुनाजी अभिनीत शॉर्ट फिल्म 'छल' का निर्देशन किया है और व्यावसायिक विज्ञापनों के लिए भी काम कर रहे हैं। उनकी इस शॉर्ट फिल्म को बर्लिन फ्लैश फिल्म फेस्टिवल में नामांकन मिला है।