एक्ट्रेस नुसरत बरूचा ने अपनी अपकमिंग सोशल कॉमेडी फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग आज चंदेरी मध्यप्रदेश में पूरी कर ली है। इस फिल्म को विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी नजर आएंगे। यह फिल्म मध्य प्रदेश के इर्द-गिर्द शूट की गई है, हालाकि अब तक इसकी रिलीज डेट तय नही हुई है।