YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

पत्नी मीरा राजपूत की फोटो पर शाहिद ने ‎किया ये कमेंट -मीरा  ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटो  

पत्नी मीरा राजपूत की फोटो पर शाहिद ने ‎किया ये कमेंट -मीरा  ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटो  

मुंबई । बालीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी वजह से मीरा की फोटोज-वीडियो अक्सर ही चर्चा में आ जाती है। मीरा की लेटेस्ट फोटो पर तो उनके हस्बैंड शाहिद ही कमेंट कर बैठे। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और शीशे में पोज देती हुई दिख रही हैं। अपने लुक को स्निकर्स और ब्लैक कलर के स्लिंग बैग के साथ कंप्लीट किया है। मिरर में भी मीरा की इमेज नजर आ रही है। मीरा ने अपनी इस दिलकश फोटो को शेयर कर कैप्शन में सिर्फ ‘हैलो’ लिखा। इस पर शाहिद खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और एक्टर का कमेंट वायरल होने लगा। शाहिद ने मीरा की इस पोस्ट पर लिखा ‘आवाज आ रही है आपको’। शाहिद के इस कमेंट फैंस जमकर रिप्लाई दे रहे हैं। एक ने लिखा ‘नहीं जी नहीं आ रही’। तो दूसरे ने मजेदार कमेंट लिखा ‘सर मीरा हर किसी को रिप्लाई नहीं देती और हर किसी की नहीं सुनती’। वहीं एक ने लिखा ‘ माइक टेस्टिंग 1,2, 3 हैलो मीरा’। इतना ही नहीं मीरा के फैंस शाहिद से उनकी ही वाइफ की तारीफ करते नजर आ रहे। एक ने लिखा ‘आपकी बीवी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से अधिक सुंदर हैं’ वहीं मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ का बेसब्री से इंतजार करते हुए इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।  ‘जर्सी’ 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल निभाएंगे। फिल्म में पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है। बता दें ‎कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। मीरा भले ही बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखती हैं लेकिन उनके फैंस की संख्या किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। मीरा-शाहिद की परफेक्ट जोड़ी मानी जाती है। लवी-डवी इस कपल के दो प्यारे बच्चे मीशा और जेन हैं, लेकिन मीरा अपनी फिटनेस और स्टाइल से अपने फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। 
 

Related Posts