YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय टेनिस में प्रतिभाओं की कमी दूर करेंगे : राजपाल 

भारतीय टेनिस में प्रतिभाओं की कमी दूर करेंगे : राजपाल 

नई दिल्ली । भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल को उम्मीद है कि वह कोच जीशान अली के साथ राष्ट्रीय टेनिस केंद्र में नये खिलाड़ियों को निखारने में सफल रहेंगे। राजपाल ने माना है कि भारतीय टेनिस में युवा और कुशल खिलाड़ियों की कमी है। इसके लिए वह नए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं। इसके लिए लॉन टेनिस संघ में कार्य शुरु हो गया है। इस कायक्रम का लक्ष्य जूनियर खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना है। 
पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 का एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है और सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी 27 वर्षीय रामकुमार रामनाथन हैं, जिन्हें एटीपी तालिका में 184वें स्थान पर रखा गया है। प्रजनेश गुणेश्वरन 32 साल के हैं, जबकि रोहन बोपन्ना 41 साल के हो चुके हैं। युकी भांबरी 29 वर्ष के हैं पर वह फिटनेस के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में भारत के पास अगली पीढ़ी का कोई डेविस कप खिलाड़ी नजर नहीं आता है। रोहित ने प्रो-टेनिस लीग के दूसरे सत्र के अवसर पर कहा, ‘हमें कुछ करना चाहिए। यह एक चिंताजनक स्थिति है। कम से कम एशिया में हमारा दबदबा था, लेकिन अब ऐसा भी नहीं है। इसका कारण एक व्यवस्थित कार्यक्रम की कमी है , जिसे अब दूर किया जाएगा।’ 
 

Related Posts