YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सीमित ओवरों में सफलता का कौशल सीखना है : जैमीसन

सीमित ओवरों में सफलता का कौशल सीखना है : जैमीसन

क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा है कि भारत के खिलाफ हुई सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अनुभवी गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को दिया है। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में सफलता के लिए जिस कौशल की जरुरत होती है वह उन्हें अभी सीखना है और लंबा सफर तय करना है। जैमीसन ने कहा कि मैं अपने खेल में जहां हूं वहां से अब करियर में काफी लंबा सफर तय करना है। अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट में 22 सहित 10 टेस्ट मैचों में कुल  52 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि क्रिकेट में क्या होने वाला है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता पर सफल होने के लिए मुझे अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा। कई बार एक कदम पीछे लेकर अपने कौशल में सुधार करना होता है। हमें आने वाले दिनों में आईसीसी टूर्नामेंटों को जीतना होगा। भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं कई बार भाग्यशाली रहा हूं और उन पांच (टेस्ट) मैचों में से तीन मुकाबले मैंने अनुकूल परिस्थितियों में खेले हैं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपने को भाग्यशाली समझता हूं कि अनुभवी बोल्ट, साउदी और नील वैगनर जैसे खिलाड़ियों के साथ मुझे खेलने का अवसर मिला है। जब हम घर पर खेलते हैं, तो हमारी टीम में अक्सर चार तेज गेंदबाज होते है और अन्य तीन गेंदबाजों की मेहनत का फल मुझे मिलता है।
 

Related Posts