एडिलेड । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि अगर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो उसे अपनी अंतिम ग्यारह में चार बदलाव करने होंगे। अब तक इस सीरीज के दोनो मैचों में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह सीरीज में 2-0 से पीछे है। तीसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुरू होगा। वॉर्न ने कहा है कि इंग्लैंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए एक स्पिनर को शामिल करना चाहिए जो इस सप्ताह के अंत में शुरू हो रहा है। साथ ही कहा कि क्रॉली, वुड, बेयरस्टो और लीच को टीम में रखना होगा। इस सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज भी नाकाम रहे। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों पर इंग्लैंड का कोई की गेंदबाज अंकुश नहीं लगा पाया जबकि कंगारु गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट भी लय में नहीं दिखे। दोनो ही मैचों में इंग्लैंड टीम पूरी तरह बेबस नजर आयी।
स्पोर्ट्स
वॉर्न ने कहा , इंग्लैंड को जीत के लिए करने होंगे टीम में बदलाव