YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, देशहित में सभी लोग टीकाकरण जरूर कराएं : बाइडेन

ट्रंप ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, देशहित में सभी लोग टीकाकरण जरूर कराएं : बाइडेन

वॉशिंगटन । ओमीक्रोन की महालहर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक टीके नहीं लगवाए हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा यह देश के प्रति उनका कर्तव्य है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यह अपील राजनीतिक नहीं है। बाइडन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ‘बूस्टर’ खुराक ले ली है और टीका लगवाना हर अमेरिकी नागरिक का ‘देश के प्रति कर्तव्य’ है। 
बाइडन ने ह्वाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 50 करोड़ मुफ्त त्वरित जांच, अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को दोगुना किया जाएगा। 
राष्ट्रपति ने कहा यही एक जिम्मेदारी भरा काम है, जो हम कर सकते हैं। उन्होंने कहा मुझे पता है कि आप सभी थक चुके हैं और परेशान हैं। हम सब चाहते हैं कि अब यह खत्म हो जाए, लेकिन हम अब भी इसका सामना कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार हमारे पास इससे निपटने के लिए अधिक बेहतर हथियार हैं। हमने इससे मुकाबले की तैयारी कर ली है। 
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.54 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.72 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 275,438,382 , 5,360,382 और 8,726,609,684 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादामामलों और मौतों 51,097,528 और 807,945 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना के 34,746,838 मामले हैं, जबकि 477,554 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,215,856 मामले हैं जबकि 617,873 लोगों की मौत हुई है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार,50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,518,116), रूस (10,064,290), तुर्की (9,191,851), फ्रांस (8,745,272), जर्मनी (6,834,488), ईरान (6,173,369), स्पेन (5,535,231), इटली (5,405,360), अर्जेटीना (5,395,044) और कोलंबिया (5,109,022) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (297,863), रूस (292,331), पेरू (202,225), यूके (147,722), इंडोनेशिया (144,013), इटली (135,778), ईरान (131,124), कोलंबिया (129,487), फ्रांस (122,702), अर्जेटीना (116,930) और जर्मनी (108,484) शामिल हैं। 
 

Related Posts