तेलअवीव । दुनिया में ओमीक्रोन के बढ़ते कहर के बीच इजरायल ने अपने नागरिकों को कोरोना वायरस वैक्सीन की चौथी डोज देने का निर्णय लिया है। यह अतिरिक्त डोज 60 साल के ऊपर के लोगों, चिकित्सा कर्मचारियों और उन लोगों को दी जाएगी जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने विशेषज्ञों से सुझाव लेने के बाद कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज लगाने का निर्णय लिया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि अच्छी खबर है। समय बर्बाद नहीं करें। बेनेट ने कहा अगर तीसरी डोज लगवाए कम से कम चार माह हो चुके हैं, तो तुरंत जाइए और वैक्सीन की चौथी डोज लगवाइए। बेनेट ने कहा इजरायल सरकार महामारी से निपटने के वैश्विक प्रयासों में अग्रिम मोर्चे पर खड़ी है। इजरायल के लोगों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगी थी और अब हम चौथी डोज में भी आगे बने रहेंगे।
इस बीच इजरायली मंत्रियों ने दुनियाभर में ओमीक्रोन स्वरूप के फैलने पर अमेरिका और कनाडा को अपनी कोरोना वायरस यात्रा की ‘रेड लिस्ट’ में रखने की सोमवार को अनुमति दे दी। इजरायल में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अमेरिका को इस सूची में रखने का विरल कदम उठाया गया है। इसके साथ ही अमेरिका उन यूरोपीय देशों और अन्य देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां इजरायली नागरिकों के यात्रा करने पर पाबंदी है और इन देशों से आने वाले यात्रियों को पृथक वास में रहना होगा। संसद की एक समिति से इस कदम को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है।
एक बार मंजूरी मिलने पर यात्रा प्रतिबंध बुधवार को आधी रात से लागू हो जाएगा। इजरायल में हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप के नए मामले बढ़ गए हैं और उसने नवंबर में अपनी सीमाओं को बंद करना तथा यात्रा पर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया। यात्रा प्रतिबंध की सूची में शामिल अन्य देश बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, हंगरी, इटली, मोरक्को, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और तुर्की हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.54 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 8.72 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
वर्ल्ड
ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच इजरायल ने दिए कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज लगाने के निर्देश