YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सैटेलाइट ने खोली ड्रैगन की पोल एलएसी के पास चीन ने फिर बनाए नए ठिकाने

सैटेलाइट ने खोली ड्रैगन की पोल एलएसी के पास चीन ने फिर बनाए नए ठिकाने

नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में कई बिन्दुओं पर अभी टकराव की स्थिति कायम है। इस बीच उपग्रह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब अनेक स्थाई निर्माण किए हैं, इसमें पक्के भवन एवं हेलीपैड भी शामिल हैं। ये तस्वीरें अक्तूबर की हैं जिन्हें एक अमेरिकी पत्रकार ने ट्वीट किया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने इन्हें देखा है और यह तस्वीरें फिंगर-8 के करीब की हैं। सूत्रों के अनुसार चीन लगातार पेंगोंग झील के फिंगर आठ के आगे के क्षेत्र में तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है। यह निर्माण हालांकि चीन की तरफ हैं लेकिन स्थाई निर्माण होने का मतलब साफ है कि वह इस क्षेत्र में अपनी रक्षा तैयारियां तेज कर रहा है। जबकि एक तरफ सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता में यथास्थिति में बदलाव नहीं करने की बात पर जोर दिया जाता है और चीन भी उसमें सहमति प्रकट करता है। बता दें कि पिछले साल भारत-चीन के सैनिकों में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। अब तक सैन्य कमांडरों के बीच 13 दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं लेकिन अभी भी हाट स्प्रिंग, डेप्सांग क्षेत्रों में तनाव दूर करने का रास्ता नहीं निकल पाया है। विगत 10 अक्तूबर को 13वें दौर की वार्ता बेनतीजा रही थी।
 

Related Posts