YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ड्रैगन की दो टूक, अमेरिका से जंग होने पर आखिरी दम तक लड़ेगा, झुकेगा नहीं 

ड्रैगन की दो टूक, अमेरिका से जंग होने पर आखिरी दम तक लड़ेगा, झुकेगा नहीं 

बीजिंग । चीन और अमेरिका के बीच बातचीत के कई प्रयास हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों देशों के बीच दशकों पुराना तनाव कम नहीं हो रहा है। नौबत यहां हैं कि बौखलाहट में चीन ने अमेरिका से टकराव होने की स्थिति में अंत तक लड़ने की बात कह दी है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ टकराव से नहीं डरेगा और अंत तक लड़ेगा।चीनी विदेशमंत्री ने कहा कि बीजिंग वाशिंगटन के साथ सहयोग का स्वागत करेगा, जब तक कि यह पारस्परिक रूप से लाभप्रद है।
कोरोना, व्यापार और मानवाधिकार, ताइवान और शिनजियांग जैसे मुद्दों को लेकर अमेरिका की तरफ से लगातार बीजिंग पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की गई। दोनों देशों के बीच संबंध कई तरह की असहमति के स्तर पर हैं। पिछले साल वांग ने कहा कि 1979 में औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से द्विपक्षीय संबंधों की उनकी सबसे खराब स्थिति की निंदा करने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया गया था। 
इसके पहले चीन ने अमेरिकी सरकार के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के चार सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।बीजिंग ने देश के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे पर चीनी अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया है। ये कदम शिनजियांग मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाते हैं। 
 

Related Posts