YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इंतजार खत्म नितिन गडकरी करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

इंतजार खत्म नितिन गडकरी करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

नई दिल्ली । लंबे इंतजार के बाद  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का  लोकार्पण होने जा रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह बृहस्पतिवार को मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में एक्सप्रेसवे को विधिवत रूप से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उससे पहले गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन करेंगे जो पूरे एक्सप्रेसवे पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनाया गया है। उसके बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर और फिर हरिद्वार में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दिल्ली से मेरठ तक केंद्रीय मंत्री का सड़क मार्ग के जरिए जाने का कार्यक्रम है, जिसको देखते हुए पूरे एक्सप्रेसवे को चमकाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे से जुड़े अधूरे कामों को पूरा किया जा रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद मे कंट्रोल रूम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में चिपियाना आरओबी पर भी तेजी से काम चलता रहा। यहां पर दोनों पुराने आरओबी की चारों लेन अब यातायात के लिए तैयार है। इन दोनों लेन के बीच में ग्रीन बेल्ट (हरित पट्टी) भी तैयार कर ली गई है। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि बृहस्पतिवार को एक्सप्रेसवे की (बीच की छह लेन) सभी लेन यातायात के लिए खोल दी जाएगी। बाकी एक्सप्रेसवे के किनारे दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे की चार लेन और दो सर्विस लेन भी जनवरी के पहले हफ्ते तक खोल दी जाएगी। ध्यान रहे कि सराय काले खा से डासना तक 14 लेन की सड़क बनाई गई है, जिसमें बीच की छह लेन एक्सप्रेसवे के लिए आरक्षित है। उसके बाद एक्सप्रेसवे के किनारे दो-दो लेन का नेशनल हाईवे -9 है और फिर एनएच के बराबर में दो-दो लेन की सर्विस रोड है। अब दूसरे चरण में चिपियाना में पुराने एनएच-24 पर चार लेन के दो आरओबी थे। एक्सप्रेसवे बनने पर 14 लेन की सड़क के लिए पुराने आरओबी की दोनों साइड में दो नए आरओबी बनाए जाने हैं। इनमें से एक आरओबी (चिपियाना गांव की साइड) सितंबर में ही बनाया जा चुका है। जबकि कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ आरओबी तैयार करने का काम चल रहा है। वहीं सितंबर में एक आरओबी खुलने पर पुराने आरओबी की दो लेन का बंद कर दिया था। क्योंकि पुराने आरओबी को ऊंचा करके एक्सप्रेसवे के लेवल पर लाना था। अब इनका काम पूरा कर लिया गया है। पुराने आरओबी की चारों लेन खुलने के बाद एक्सप्रेसवे की लेन में बिना रुके यातायात सुनिश्चित हो जाएगा। लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। चिपियाना आरओबी तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही 25 सितंबर से एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली भी शुरू हो जाएगी, जिसके संबंध में अथॉरिटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। सराय काले खां से मेरठ के बीच 140 रुपये का टोल अदा करना होगा। हालांकि डासना से सराय काले खां के बीच दूसरे के हिसाब से टोल वसूली की जानी है, जिसको लेकर अलग से गाइड लाइन बनाई जा रही हैं।
 

Related Posts