YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

राज कुंद्रा का दर्द- आरोप साबित होने से पहले ही दोषी बना दिया गया -कहा- मैं कभी भी पोर्नोग्राफी के प्रोडक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन से नहीं जुड़ा

राज कुंद्रा का दर्द- आरोप साबित होने से पहले ही दोषी बना दिया गया -कहा- मैं कभी भी पोर्नोग्राफी के प्रोडक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन से नहीं जुड़ा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस में पहली बार अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने मामले में अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद, शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किलों भरे रहे। पोर्नोग्राफी मामले में जेल में करीब 2 महीने बिताने के बाद जमानत पर बाहर आए राज कुंद्रा ने मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने और मामले में दखल ना देने की अपील की है। राज कुंद्रा ने अपने स्टेटमेंट में कहा- ‘बहुत सोच-विचार करने के बाद मुझे लगा कि तमाम गैर-जिम्मेदाराना बयानों और गलत आर्टिकल्स पर मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी ‘पोर्नोग्राफी’ के प्रोडक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन से नहीं जुड़ा। मैं कहना चाहता हूं कि ये मामला कुछ और नहीं बल्की Witch Hunt है। ये मामला अभी भी विचाराधीन है, इसलिए मैं अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकता। लेकिन, मैं मुकदमें का सामना करने के लिए तैयार हूं।’राज कुंद्रा ने अपने बयान में आगे कहा है- ‘मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जहां सच्चाई की जीत होगी। लेकिन, दुर्भाग्य से मुझ पर लगे आरोप साबित होने से पहले ही मेरे परिवार और मीडिया ने मुझे दोषी समझ लिया और मेरे मानवीय और संवैधानिक अधिकरों का उल्लंघन करते हुए दर्द दिया गया।’
  ‘लोगों में नकारात्मकता, नफरत और ट्रोलिंग बढ़ती जा रही है। मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाता, लेकिन चाहता हूं कि निरंतर चली आ रही इन मीडिया ट्रायल्स से मेरी प्राइवेसी में दखल ना दिया जाए। मेरी प्राथमिकता हमेशा ही मेरा परिवार रहा है और इस मोड़ पर मेरे लिए कुछ और मायने नहीं रखता। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है और मैं सभी से यह विनती करता हूं। इस स्टेटमेंट को पढ़ने और मेरी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’ पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को करीब 2 महीने जेल में बिताने पड़े थे। 19 जुलाई को गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सितंबर में जमानत मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद राज कुंद्रा अब तक मामले पर चुप्पी साधे हुए थे, उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली। अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के साथ ही उन्होंने अपने तमाम पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं।
 

Related Posts