YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कैटरीना को छोड़ मुंबई से रवाना हुए व‍िक्‍की, कुछ देर में ही आने लगी याद -व‍िक्‍की और कैट ने इसी माह सवाई माधोपुर के चौथ का बड़वाड़ा में शादी की है

कैटरीना को छोड़ मुंबई से रवाना हुए व‍िक्‍की, कुछ देर में ही आने लगी याद -व‍िक्‍की और कैट ने इसी माह सवाई माधोपुर के चौथ का बड़वाड़ा में शादी की है

मुंबई। कैटरीना कैफ और व‍िक्‍की कौशल के बीच का रोमांस पिछले कुछ समय तक सभी के ल‍िए सीक्रेट बना हुआ था क्‍योंकि इस जोड़ी ने अपनी लव-लाइफ को कभी क‍िसी के सामने आने नहीं द‍िया। लेकिन शादी के बाद से ही इन दोनों के रोमांस की झलकियां फैंस को खूब देखने को म‍िल रही है। इसी महीने कैटरीना को अपनी दुल्‍हनिया बनाने वाले व‍िक्‍की कौशल कुछ द‍िन वाइफ के साथ ब‍िताने के बाद अब अपने काम पर लौट गए हैं कैटरीना अभी से उन्‍हें म‍िस भी करने लगी हैं। कैटरीना और व‍िक्‍की का ये पीडीए फैंस को इंस्‍टाग्राम पर साफ नजर आ रहा है।
  कैटरीना और व‍िक्‍की दोनों ने अपनी इंस्‍टग्राम स्‍टोरी में एक ही तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में महंदी और सुहाग का चूड़ा हाथों में सजाए कैटरीना व‍िक्‍की का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। तस्‍वीर में बस ये हाथ ही नजर आ रहे हैं जो इस जोड़ी का रोमांस साफ बयां कर रहे हैं। सुबह ही व‍िक्‍की कौशल अपनी अगली फिल्‍म की शूटिंग के लिए रवाना हो गए हैं। व‍िक्‍की की अगली फिल्‍म इंदौर में शूट होगी। व‍िक्‍की के इस तरह काम पर वापस लौटने से ये भी साफ हो गया है कि फिलहाल तो ये जोड़ी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के लोगों को कोई र‍िसेप्‍शन देने की तैयारी में नहीं है। विकी कौशल और कटरीना कैफ ने पिछले दिनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में रॉयल अंदाज में सात फेरे लिए। हालांकि इस शादी में उनके बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। लेकिन बॉलीवुड में उनकी शादी काफी चर्चा में रही। विकी कौशल और कटरीना कैफ ने पिछले दिनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में रॉयल अंदाज में सात फेरे लिए। व‍िक्‍की और कैट ने इसी महीने राजस्‍थान के सवाई माधोपुर के चौथ का बड़वाड़ा में शादी की है। ये शादी काफी आलीशान रही है। शादी के बाद ही इस जोड़ी ने दुनिया के सामने आने तस्‍वीरें शेयर की हैं।
 

Related Posts