नागा चैतन्य से तलाक के बाद समांथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में फिल्म पुष्पा से उनका एक आइटम नंबर ओ अंतावा बेहद पसंद किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पोस्ट पर ट्रोलर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ को निशाने पर रखा। लेकिन सामंथा ने भी इन यूजर्स को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। दरअसल सामंथा को एक यूजर ने उनके तलाक और चरित्र को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा था "भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।" ट्रोलर ने लिखा था-सामंथा प्रभु एक तलाकशुदा, बर्बाद हो चुका सैकंड हैंड आइटम है, जिसके पास एक सज्जन से लूटा गया 50 करोड़ की टैक्स फ्री मनी है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) सामंथा रुथप्रभु को कहा तलाकशुदा सैकंड हैंड आइटम