स्टारडम पाना और उसे बनाए रखना आसान नहीं होता लेकिन अजय देवगन इसमें कामयाब रहे हैं। अजय देवगन का फैनडम बहुत बड़ा है। हाल ही में वे अपने कुछ फैन्स से मिले थे, जिनमें से एक फीमेल फैन ने सारिका गुप्ता ने अपने हाथ पर अजय का ऑटोग्राफ लिया और उसका टैटू करवा लिया। सारिका ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अजय ने भी इस खास फैन की फोटो शेयर की है। गौरतलब है कि अजय RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी, रनवे 34 में नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -अजय देवगन की फीमेल फैन ने बनवाया ऑटोग्राफ का टैटू