YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मोदी सरकार ने करोड़ों नारियल किसानों को दिया तोहफा, नारियल की एमएसपी में बढ़ोत्तरी 

मोदी सरकार ने करोड़ों नारियल किसानों को दिया तोहफा, नारियल की एमएसपी में बढ़ोत्तरी 

नई दिल्‍ली । दुनिया में नारियल उत्‍पादन के मामले में भारत शीर्ष स्‍थान पर है।देशभर में 12 राज्यों में करीब एक करोड़ से ज्‍यादा किसान नारियल की खेती कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं।इसके बाद केंद्र सरकार ने नए साल पर इन करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा देकर नारियल की एमएसपी पर प्रति क्विंटल पर बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। एमएसपी में बढ़ोतरी से इन किसानों को अच्‍छा खासा फायदा होगा और उनकी कमाई भी बढ़ेगी।दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2022 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) को अपनी मंजूरी दे दी।
इस फैसले में उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के मिलिंग खोपरा के लिए एमएसपी को 2021 के 10,335 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2022 सीजन के लिए 10,590 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।बॉल खोपरा के लिए एमएसपी को 2021 के 10,600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2022 सीजन के लिए 11,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया।इस तरह मिलिंग खोपरा के लिए एमएसपी में 255 रुपये प्रति क्विंटल बॉल खोपरा के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने की मंजूरी दी गई।यह उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत पर खोपरा मिलिंग के लिए 51.85 प्रतिशत और बॉल खोपरा के लिए 57.73 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित करता है। 2022 सीजन के लिए खोपरा के एमएसपी में वृद्धि, अखिल भारतीय भारित औसत लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने के सिद्धांत के अनुरूप है,इस बजट 2018-19 में सरकार द्वारा घोषित किया गया था। यह निर्णय कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों पर आधारित है।मोदी सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में महत्वपूर्ण और प्रगतिशील कदमों में से एक है, जो लाभ के रूप में न्यूनतम 50 प्रतिशत का आश्वासन देता है।
 

Related Posts