शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष कृष्ण पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि षष्ठी, शनिवासरे, प्.ूफा. नक्षत्रे, प्रीत योगे, वणिक करणे, सिंह की चंद्रमा, भद्रा दो. 3/43 व्यापार उग्रकर्म, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान किन्तु जिद्दी हठी स्वाभिमानी सहकारी कर्मचारी वित्तीय प्रबंधक समिति प्रबंधक लिपिक लेखा पाल तथा आफीसर होगा।
मेष- सामाजिक कार्य में प्रतिष्ठा प्रभुत्व वृद्धि कार्य कुशलता से संतोष अवश्य होगा।
वृष- व्यर्थ थकावट बेचैनी मानसिक विभ्रम धन का व्यय भ्रमण शीलता होगी।
मिथुन- विशेष कार्य स्थिगित रखे सामाजिक कार्यो में प्रभुत्व वृद्धि कार्य संतोष होगा।
कर्क- इष्ट मित्रों से सुख ऐश्वर्य की प्राप्ति विलास उत्साह में समय बीतेगा।
सिंह- सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा समय पर सोचे कार्य पूर्ण होगे रुके कार्य बने।
कन्या- दूसरों के कार्यों में समय शक्ति नष्ट न करे व्यावसायिक क्षमता में बाधा होगी।
तुला- अनायास विभ्रम मानसिक बेचैनी तथा स्वभाव नरम गरम रहेगा मन उदास होगा।
वृश्चिक- धन लाभ आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा कार्य कुशलता से संतोष होगा।
धनु- तनाव क्लेश अशांति मानसिक बेचैनी मानसिक उद्विघ्नता तथा बाधा होगी।
मकर- योजनाएं फलीभूत होगी मित्रों से परेशानी बने मानसिक चिंता अवश्य बनेगी।
कुंभ- इष्ट मित्र सुख वर्धक होगे व्यावसायिक गति अनुकूल चिंता कम होगी।
मीन- किसी अपने का कार्य बनाने से संतोष होगा दैनिक कार्य गति अनुकूल होवें।
आर्टिकल
राशिफल