बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आईं उर्फी जावेद ने एक विवादित बयान दिया है। खुद धर्म से मुस्लिम उर्फी का कहना है कि वो किसी भी मुस्लिम इंसान से शादी नहीं करेंगी क्योंकि वे इस्लाम में विश्वास नहीं करतीं, न ही किसी और धर्म को फॉलो करती हैं। इसलिए उन्हें परवाह नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या शादी करती हैं। उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा-"मैं एक मुस्लिम लड़की हूं। मुझे जितने भी नफरत भरे कमेंट्स मिलते हैं वे ज्यादातर मुस्लिम लोगों के ही होते हैं। वे कहते हैं कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि एक मुस्लिम इंसान अपनी औरतों से एक निर्धारित ढंग का व्यवहार चाहता है। वे अपने समुदाय की हर औरत को कंट्रोल करना चाहते हैं। इसी वजह से मैं इस्लाम में यकीन नहीं करती हूं। मुझे ट्रोल करने का कारण भी यही है क्योंकि मैं उनके धर्म के बताए अनुसार व्यवहार नहीं करती हूं।"