रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर कबीर खान की '83' 24 दिसंबर को रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें फिल्म मेकर करण जौहर ने भी शिरकत की थी। जिसके बाद करण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर फिल्म के बारे में अपना रिएक्शन शेयर किया है। करण ने लिखा, "एक सच्ची कहानी बताना आसान नहीं है ... भारतीय खेल इतिहास में माइलस्टोन इवेंट का ये वास्तविक विवरण है।'83' कबीर खान की एक बड़ी उपलब्धि है.... यह फिल्म आपको उस दौर में ले जाती है... । मैंने इसमें कपिल देव को रणवीर सिंह को देखा है। इस शानदार फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और सभी मेकर्स को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई!"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -'83' देख करण जौहर ने शेयर किया अपना रिएक्शन,बोले- ये फिल्म कबीर की बड़ी उपलब्धि है