YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

रोस्टेक आर्मी- रिमोट से संचालित हथियार स्टेशन बीटी-३एफ को प्रस्तुत करेगी

रोस्टेक आर्मी- रिमोट से संचालित हथियार स्टेशन बीटी-३एफ को प्रस्तुत करेगी

रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन, इंटरनेशनल मिलिट्री टेक्निकल फोरम आर्मी-२०१९ में पहली बार अपने एम्फीबियस अर्मरड पर्सनल कैरियर के साथ रिमोट से संचालित हथियार स्टेशन (वेपन स्टेशन) को प्रस्तुत करेगा। नया वेपन स्टेशन एक डुअल-प्लेन स्टैबिलाइज्ड प्लेटफॉर्म और १२.७ एमएम कॉर्ड मशीन गन से लैस है।
डब्लूएसओ के पास गतिमान और अस्थिर टारगेट्स को लक्ष्य बनाने के लिए निशाना लगाने और हथियार स्थिरीकरण की एक सूक्ष्मदर्शी प्रणाली (जाइरोस्कोपिक सिस्टम) है। इसमें एक लेजर रेंजफाइंडर, एक थर्मो-विज़न ऐमिंग साइट फंक्शनैलिटी, बिल्ट इन सिस्टम डायग्नोस्टिक और कार्ट्रिज काउंटर है, जो यह बताता है कि गोला-बारूद कब खत्म होने वाला है। वहीं पहाड़ी ढलानों पर स्थित लक्ष्यों को सधाने के लिए मशीन गन का उन्नयन कोण (एलिवेशन एंगल) माइनस १० डिग्री तक बढ़ा दिया गया है।

Related Posts