YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सोना और चांदी की कीमत सपाट स्तर पर

 सोना और चांदी की कीमत सपाट स्तर पर

मुंबई । किस्‍मस की वजह से विदेशी कमोडिटी बाजार बंद होने की वजह से भारतीय वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोना और चांदी के दाम सपाट नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निवेशकों का फेस्टिव मोड में चले जाना। एक दिन पहले विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली थी लेकिन उसका असर भारत के वायदा बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है। सोना में 2 रुपए की तेजी है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत सपाट देखने को मिल रही है। सुबह सोने की कीमत 2 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 48154 रुपए दर्ज की गई। जबकि सोना 48185 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ खुला था और कारोबारी सत्र के दौरान 48125 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ निचले स्तर पर गया। वैसे एक दिन पहले सोने की कीमत 48152 रुपए पर बंद हुई थी। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में हल्‍की गिरावट देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर चांदी की कीमत सुबह 53 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 62257 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम दर्ज की गई।जबकि एक दिन पहले चांदी की कीमत 62320 रुपए प्रत‍ि ‎किलोग्राम के साथ खुली थी और कारोबारी सत्र के दौरान 61214 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन निचले स्‍तर पर पहुंची थी। वहीं एक दिन पहले चांदी की कीमत 62311 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 

Related Posts