YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकती भारतीय टीम : शास्त्री

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकती भारतीय टीम : शास्त्री

मुंबई ।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है भारतीय टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकती है। शास्त्री ने माना है कि भारतीय टीम आजतक दक्षिण अफ्रीका में कभी नहीं जीती है पर इस टीम में काफी क्षमताएं हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम के पास अपनी योग्यता दिखाने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि विराट एक अच्छे कप्तान है और उनके पास एक संतुलित टीम है जिसमें युवाओं के साथ ही अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका में हम अभी तक श्रृंखला नहीं जीत पाए हैं। इसलिए यह याद रखना जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है पर हमारे पास एक प्रतिभाशाली टीम है जिसके पास सभी प्रकार के संसाधन हैं। इस सीरीज में  पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग और केपटाउन में खेला जाएगा। उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। 
 

Related Posts