साओ पाउलो । महान फुटबॉलर पेले को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है हालांकि उनका इजाज अभी जारी रहेगा। वह कोलोन ट्यूमर के कारण इस माह की शुरुआत से ही अस्पताल में भर्ती थे। ब्राजील के एक अस्पताल ने अपने एक बयान में कहा, ‘ पेले को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।' साथ ही कहा, ‘उनकी हालत स्थिर बनी हुई है पर कोलोन ट्यूमर के लिए उनका इलाज अभी जारी रहेगा।' पेले को इस महीने की शुरूआत में ही कीमोथेरेपी के लिए भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी के कारण वह पिछले एक महीने से महीना अस्पताल में रहे थे। वहीं पेले ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गत दिवस सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डालकर लिखा था कि यह मुस्कुराती तस्वीर किसी कारण से है। जैसा कि मैने कहा था कि क्रिसमस अपने परिवार के साथ मनाऊंगा।।'
स्पोर्ट्स
पेले को अस्पताल से छुट्टी मिली