YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 20 नए केस मिलने से हड़कंप, लागू हुआ नाइट कर्फ्यू   - 110 मरीजों के साथ ही कोरोना के 1410 मामलों ने बढ़ाई चिंता

 महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 20 नए केस मिलने से हड़कंप, लागू हुआ नाइट कर्फ्यू   - 110 मरीजों के साथ ही कोरोना के 1410 मामलों ने बढ़ाई चिंता

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 20 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है.  20 नए मामलों के साथ ही राज्य में नए वेरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 110 पहुंच गई है. हालांकि राहत भरी बात ये है कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमित 54 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है. उधर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 1,410 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है. राहत भरी बात ये है कि 868 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 8,426 एक्टिव मामले हैं. इस बीच बढ़ते मामलों के खौफ के बीच लगातार टेस्टिंग की जा रही है. 
- महाराष्ट्र में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू  
महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कल इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. बिगड़ते हालात को देखते हुए शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें नाइट कर्फ्यू के साथ कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की गई है. नई गाइडलाइन के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, पूरे राज्य में एक जगह पर 5 से अधिक लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी रहेगी. कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. किसी कार्यक्रम में नियमों का उल्लंघन किया गया तो आयोजक को 50 हजार का जुर्माना देना होगा. आदेश के मुताबिक, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल में 50 फीसदी लोगों को इजाजत होगी. इनडोर शादी में अधिकतम 100 लोग जबकि आउटडोर शादी की स्थिति में अधिकतम 250 लोग या कुल क्षमता के 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) शामिल हो सकेंगे. जबकि खेल स्‍पर्धाओं में  25 फीसदी की ही इजाजत होगी.
 

Related Posts