YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

संतूर साबुन ने लक्स को पछाड़ा - दो हजार करोड़ रुपए की ‎बिक्री कर बना पहला भारत का साबुन ब्रांड

संतूर साबुन ने लक्स को पछाड़ा - दो हजार करोड़ रुपए की ‎बिक्री कर बना पहला भारत का साबुन ब्रांड

संतूर भारतीय एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स) कंपनी का ऐसा साबुन ब्रांड बन गया जिसने 2 हजार करोड़ रुपए  की सालाना ‎बिक्री का स्तर छू लिया। संतूर ने 2 हजार करोड़ रुपए के टर्नओवर के साथ ‎हिंदुस्तान यूनिलीवर ‎लिमिटेड (एचयूएल) के लक्स को पछाड़ दिया और अब लाइफ बॉय के सामने चुनौती पेश कर रहा है। एचयूएल की ताजा सालाना रिपोर्ट में लाइफबॉय और लक्स को क्रमशः 2 हजार करोड़ और 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के सेल्स ब्रैकेट में रखा गया था। कंपनी ने कहा ‎कि कहा संतूर की मांग शहरी और ग्रामीण बाजारों में लगातार बढ़ रही है। यह पहला और अकेला भारतीय साबुन है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। गौरतलब है कि एचयूएल एक ब्रिटिश-डच कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। इसकी स्थापना 1933 में लीवर ब्रदर्स के नाम से हुई थी। 1956 में जब ग्रुप कंपनियों का विलय हुआ तो इसका नाम हिंदुस्तान लीवर . कर दिया गया। फिर जून 2007 में यह हिंदुस्तान यूनिलिवर हो गया। बहरहाल कंतार हाउसहोल्ड पैनल डेटा के हवाले से कहा कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक पूरे देश में साबुन बाजार के 15 फीसदी पर अकेले संतूर का कब्जा था। यानी इसने 12 फीसदी से अ‎धिक  के बाजार शेयर वाले लक्स को पछाड़ दिया है। हालांकि 17 फीसदी के मार्केट शेयर वाले लाइफबॉय से थोड़ा पीछे रह गया। हालांकि सिर्फ शहरी बाजारों में संतूर ने 13 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की और यहां वह लक्स और लाइफबॉय दोनों से आगे निकल गया।

Related Posts