मुंबई। चाहत खन्ना इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं। लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि एक्टर चाहत खन्ना और रोहन गनदोत्रा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें आग में घी का काम कर गईं। चाहत खन्ना ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए अपने रिलेशनशिप और लव लाइफ पर खुल कर बातें की। चाहत खन्ना ने रोहन गनदोत्रा के साथ रिश्ते के बारे बारे में कहा, ‘रोहन और मैं 4 प्रोजेक्ट पर एक साथ बैक टू बैक काम कर रहे हैं और यही कारण है कि हम एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और हैंग आउट कर रहे हैं।’ चाहत खन्ना ने कहा कि निजी जिंदगी में हुए विवादों की वजह से उनकी डेटिंग लाइफ अक्सर मीडिया स्क्रूटिनी में आ जाती है। दो बार तलाक के बुरे दौर से गुजरने के बाद ‘कुबूल है’ स्टार ने माना कि वो अब पहले की तुलना में बेहतर मानसिक स्थिति में हैं।
चाहत खन्ना ने कहा, ‘मैं प्रोफेशनल लाइफ में जरूर संघर्षत हूं लेकिन निजी जीवन में मैं अपनी बेटियों के साथ बहुत खुश हूं। यही मेरे लिए काफी है। मैं उन्हें अकेले संभाल रही हूं। सिंगल मदर होना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन ये आपको फाइट बैक करने के लिए शक्ति देता है। समाज अक्सर पुर्नविवाह करने और बच्चों के होने के बाद रिलेशनशिप में जाने वाली महिलाओं को गलत नजर से देखते हैं। लेकिन, चाहत खन्ना का मानना है कि ‘तलाकशुदा महिलाएं या सिंगल मॉम’ अगर फिर से प्यार की तलाश करती है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। चाहत खन्ना ने कहा, ‘उन्हें भी हक है कि वो रिलेशनशिप में बच्चों के होने के बाद रहें। हम सभी को कंपैनियन की जरूरत होती है।’ वहीं, ये पूछे जाने पर क्या वो एक बार फिर प्यार के लिए तैयार हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी भी तलाक और ब्रेक अप के अलगाव से हुए एन्जाइटी से डर लगता है और ये रहेगा। लेकिन रिलेशनशिप में रहने के भी कुछ फायदे हैं।’ उन्होंने कहा कि सफल शादीशुदा जीवन का राज कंपेटिबल जीवनसाथी होता है। चाहत खन्ना ने कहा, ‘शादी जीवन भर का कमिटमेंट होता है और अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल जाए जो आपकी रुह को शांत रखता हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। लेकिन अगर कोई ऐसा शख्स है जो आपके जैसे तत्वों से ही बना है तो वो रिश्ता कभी आपके लिए पर्याप्त नहीं होगा। ऐसे में अकेले रहना बेहतर है।’
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं चाहत खन्ना -तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों दोनों साथ कर रहे हैंगआउट