सेंचुरियन । दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल युवा तेज गेंदबाज ओलिवर भारत के साथ रविवार से होने वाली सीरीज के लिए तैयार हैं। ओलिवर के अनुसार वह सीरीज में कप्तान विराट कोहली सहित अन्य भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने को लेकर दबाव में नहीं हैं। 29 साल के ओलिवर ने साल 2017 में पदार्पण किया था और 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए थे पर इसके बाद वह एक करार के तहत इंग्लैंड की ओर से खेलने चले गये थे पर ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोडऩे के साथ ही ओलिवर का सपना टूट गया और वह स्वदेश दौट आये। उन्हें भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह भी मिल गयी है।
ओलिवर ने कहा कि यह विश्व स्तरीय खिलाडिय़ों के खिलाफ मेरे करियर की सबसे बड़ी श्रृंखला होगी और यह रोमांचक चुनौती है। मुझे विराट जैसे शीर्ष बल्लेबाज को गेंदबाजी का अवसर मिला है। यह कठिन होगा पर साथ ही यह रोमांचक भी होगा। शायद मैं विश्व क्रिकेट के शीर्ष 4 बल्लेबाजों में से एक को गेंदबाजी करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह मौका होगा कि हम उन्हें बता सकें कि हम यहां प्रतिस्पर्धा करने के लिए। मेरे लिए पहला झटका देकर शुरूआत करना बहुत महत्वपूर्ण है। ओलिवर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका अपने हालातों का फायदा उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें हालातों का फायदा उठाना होगा।
स्पोर्ट्स
विराट को गेंदबाजी के लिए तैयार हैं ओलिवर