YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हेजलवुड का सिडनी टेस्ट में भी खेलना तय नहीं 

हेजलवुड का सिडनी टेस्ट में भी खेलना तय नहीं 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट में शायद ही खेल पायें। हेजलवुड की पसली की मांसपेशियों में हल्का सा खिंचाव' है और वह पक्का नहीं हैं कि वह सिडनी में चौथे एशेज टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो पायेंगे या नहीं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन विकेट लेने वाले हेज़लवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट के बाद से ही बाहर हैं। 
इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि वह अब नेट्स पर गेंदबाजी करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही कहा कि मैं अभी चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर तय नहीं हूं। हम इस सप्ताह प्रगति पर ध्यान देंगे। मैं तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन से ही गेंदबाजी शुरू कर दूंगा और उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है। मैंने पिछले 10-12 दिन से गेंदबाजी नहीं की है और देखना होगा कि तीसरे दिन के बाद स्थिति कैसी रहती है। उसी के बाद पता चलेगा कि कब तक वापसी हो सकती है। 
 

Related Posts