त्वचा विकार लक्षण और गंभीरता दोनों में ही काफी पीड़ादायक होता है। चर्म रोग कुछ समय के लिए या लंबे समय के लिए हो सकता है। त्वचा रोग होने के कुछ कारण परिस्थितियों (माहौल, कार्यदशा, खानपान) के अनुसार होते हैं, जबकि कुछ अनुवांशिक होते हैं। वहीं, कुछ त्वचा रोग साधारण होते हैं और कुछ आपकी जान को जोखिम में भी डाल सकते हैं।
चर्म रोग और उसकी गंभीरता को कम करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये हैं। इन उपायों के इस्तेमाल से आप चर्म रोग से बचाव कर पाएंगे।
तो आइये आपको बताते हैं, चर्म रोग से बचने के घरेलू उपाय
डर्मेटाइटिस के लिए -
त्वचा रोग के उपाय के लिए नारियल का तेल उपयोगी है
त्वचा विकार का उपाय करें ओट्स से
चर्म रोग से छुटकारा पाने के लिए सेब का सिरका है लाभदायक
चर्म रोग का घरेलू नुस्खा है विटामिन ई
केरेटोसिस के लिए -
चर्म रोग के घरेलू उपाय के लिए करें एक्सफोलिएशन
चर्म रोग का उपाय है जैतून का तेल
चर्म रोग के घरेलू उपाय में बेकिंग सोडा है फायेदेमंद
त्वचा विकार के लिए दही है गुणकारी
एक्जिमा और सोरायसिस के लिए
हल्दी की मदद से करें त्वचा विकार को ठीक।
आरोग्य
त्वचा रोग से रहें सावधान