YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

त्वचा रोग से रहें सावधान  

त्वचा रोग से रहें सावधान  

त्वचा विकार लक्षण और गंभीरता दोनों में ही काफी पीड़ादायक होता है। चर्म रोग कुछ समय के लिए या लंबे समय के लिए हो सकता है। त्वचा रोग होने के कुछ कारण परिस्थितियों (माहौल, कार्यदशा, खानपान) के अनुसार होते हैं, जबकि कुछ अनुवांशिक होते हैं। वहीं, कुछ त्वचा रोग साधारण होते हैं और कुछ आपकी जान को जोखिम में भी डाल सकते हैं।
चर्म रोग और उसकी गंभीरता को कम करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये हैं। इन उपायों के इस्तेमाल से आप चर्म रोग से बचाव कर पाएंगे।
तो आइये आपको बताते हैं, चर्म रोग से बचने के घरेलू उपाय
डर्मेटाइटिस के लिए -
त्वचा रोग के उपाय के लिए नारियल का तेल उपयोगी है 
त्वचा विकार का उपाय करें ओट्स से 
 चर्म रोग से छुटकारा पाने के लिए सेब का सिरका है लाभदायक 
चर्म रोग का घरेलू नुस्खा है विटामिन ई 
केरेटोसिस के लिए -
चर्म रोग के घरेलू उपाय के लिए करें एक्सफोलिएशन 
चर्म रोग का उपाय है जैतून का तेल
चर्म रोग के घरेलू उपाय में बेकिंग सोडा है फायेदेमंद 
त्वचा विकार के लिए दही है गुणकारी 
एक्जिमा और सोरायसिस के लिए 
हल्दी की मदद से करें त्वचा विकार को ठीक। 
 

Related Posts