मुंबई । ब्रिटिश इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी वन मोटो ने भारतीय बाजार में पावरफुल स्कूटर एलीक्ट लांच किया है। सबसे खास बात है कि स्कूटर में 150किलोमीटर की रेंज और 100 किलोमीटरप्रतिघंटा तक की स्पीड मिलती है। स्कूटर का डिजाइन काफी आकर्षक है।इस रेट्रो लुक देने के साथ फीचर लोडेड भी बनाया गया है। कंपनी ने नए स्कूटर को मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रे सहित 5 कलर ऑप्शन में उतारा है।
भारत में यह कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है।इसके पहले वन मोटो ने वन मोटो बयाका और वन मोटो क्मूटा लांच किए थे। इनकी कीमत क्रमश: 1.80 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये थी। कंपनी के सभी स्कूटर वनएप सपोर्ट के साथ आते हैं। एप के जरिए आपको मेंटेनेंस अलर्ट सहित स्कूटर से जुड़ी कई जानकारी मिलती हैं।
स्कूटर में 72वी 45एएच की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि स्कूटर फुल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लेता है।
वन मोटो अपने यूजर्स को मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है। स्कूटर के साथ एनालॉग डिस्प्ले, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक (फ्रंट/रियर), और ऑप्शनल क्रोम अपग्रेड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस हाई स्पीड स्कूटर की कीमत 1,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इकॉनमी
वन मोटो ने भारतीय बाजार में पावरफुल स्कूटर एलीटा लांच की