YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बयान देकर फंसे सिद्धू,  डीएसपी ने मानहानि का नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा 

बयान देकर फंसे सिद्धू,  डीएसपी ने मानहानि का नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा 

चंडीगढ़ । सुल्तानपुर लोधी में रैली के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। मामले में चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजकर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।
चंदेल ने अपने वकील रंजीवन सिंह के द्वारा सिद्धू को लीगल नोटिस भेजकर कहा है कि सिद्धू का बयान पुलिस की प्रतिष्ठा पर वार है, जिसके लिए सिद्धू को माफी मांगनी चाहिए। अगर सिद्धू ने अपने बयान पर बिना शर्त माफी नहीं मांगी,तब मामले को लेकर सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा सकते हैं।
बीते दिनों सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा की रैली में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिद्धू की टिप्पणी पर चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने पलटवार किया था। चंदेल ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि फोर्स को हटाकर घूमो, रिक्शावाला भी कहना नहीं मानेगा। हिंदुस्तान की फोर्स को शर्मशार करने के लिए सिद्धू साहब का धन्यावाद।
18 दिसंबर को सुल्तानपुर लोधी में रैली के दौरान सिद्धू के साथ में खड़े विधायक नवतेज सिंह चीमा के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि यह ये मुंडा देखो पिली जैकेट पाकर गाडर वरगा, थानेदार नूं खंगारा मारे ते ओ पैंट गिली कर दे।
 

Related Posts