नई दिल्ली । एयर इंडिया की कमान टाटा संस को सौंपने का लक्ष्य दिसंबर में पूरा होना संभव नहीं है, क्योंकि लंबित मंजूरियों और प्रक्रियाओं के कारण इसमें थोड़ी देरी होगी है।अधिकारी ने कहा कि पूर्व निर्धारित शर्तें अभी पूर्ण रूप से पूरी नहीं हुई हैं, उसे बाद लॉन्ग स्टॉप तिथि तय की जाएगी। केंद्र ने दिसंबर अंत तक टाटा के हाथों में एयर इंडिया की कमान सौंपने का लक्ष्य रखा है।लांग स्टॉप तिथि वह समयसीमा होती है, जिसके दौरान क्रेता और विक्रेता दोनों पक्ष सौदे को पूरा करने की सभी शर्तों को पूरा करने पर सहमत होते हैं। यह अवधि सौदे के क्रियान्वयन से लेकर आम तौर पर 45 दिन की होती है और दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक होगी जिसके बाद एयर इंडिया को टाटा के हाथों में देने और लॉन्ग स्टॉप तिथि के बारे में स्पष्टता आ सकती है। बैठक में निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) और नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे। लॉन्ग स्टॉप तिथि पर स्पष्टता के बाद उस तारीख को टाटा के साथ समझौते में वित्तीय विवरण तैयार किया जाएगा।
इकॉनमी
एयर इंडिया की कमान टाटा संस को सौंपने में हो सकती हैं देरी