मंडी। हिमाचल सरकार के 4 वर्षों के जश्न में शामिल होने मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फिर से हिमाचल प्रदेश आने का न्यौता दिया है। रैली में अपने संबोधन में सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री मोदी को जून 2022 में बिलासपुर आकर एम्स का उदघाटन करने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि छोटे से प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सौगात दी है, उसका प्रदेश के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विधिवत रूप से उदघाटन करेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 1985 के बाद से जो क्रम बना है उसे इस बार प्रदेश की जनता के आशीवार्द से तोड़ा जाएगा। 2022 के चुनावों में फिर से भाजपा की सरकार बनाई जाएगी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से भाजपा इसमें पूरी तरह से कामयाब होगी। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने पीएम के समक्ष अपनी सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों का भी जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के गरीब वर्ग के प्रति समर्पण भाव से काम किया है। केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रदेश में सही ढंग से संचालन हो रहा है और इन योजनाओं की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी अलग से योजनाएं बनाकर चला रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ दिलाया जा सके।
रीजनल नार्थ
सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री को फिर हिमाचल आने का न्यौता दिया -न्यौते में कहा - जून 2022 में बिलासपुर में एम्स का उदघाटन करें