मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित हुए हैं। बीसीसीआई के अनुसार गांगुली को जांच में पॉजिटिव पाया गया है। उनकी सोमवार को कोविड-19 के लिए जांच हुई थी जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया है। अब तक की जानकारी के अनसार गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांगुली के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी सेहत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। गांगुली को मेडिकल टीम ने होम आइसोलेशन की जगह अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी कयोंकि इस साल की शुरुआत में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके कारण दो बार उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। उनके हृदय में दो कृत्रिम नली (स्टेंट्स) भी लगाए गए हैं। इसको देखते हुए डॉक्टर किसी प्रकार का खतरा मौल नहीं लेना चाहते हैं। गांगुली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भी रहे हैं। क्रिकेट में एक प्रशासक और कोच के तौर पर भी वह सफल रहे हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।
स्पोर्ट्स
गांगुली कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती