YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 क्रिप्टोकरेंसी अब मजाक नहीं रही बिटकॉइन को पीछे छोड़ से आगे निकली 

 क्रिप्टोकरेंसी अब मजाक नहीं रही बिटकॉइन को पीछे छोड़ से आगे निकली 

नई दिल्ली । आभासी मुद्रा की दुनिया में मीम क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनू की शुरुआत बतौर मजाक हुई थी लेकिन अब यह मजाक नहीं रह गई है। साल 2021 में यह सबसे अधिक चर्चा में रही। इसने दुनिया की सबसे लोकप्रिय, सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और इथेरियम को भी पीछे छोड़ दिया। शीबा इनू इस साल दुनिया की 10 टॉप क्रिप्टकरेंसीज में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि अब वह इस लिस्ट से बाहर है। क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत पर नजर रखने वाली वेबसाइट क्वाइनमार्केटकेप के मुताबिक पिछले 12 महीने में शीबा इनू पर 18.8 करोड़ से अधिक व्यूज आए जबकि बिटकॉइन के बारे में 14.5 करोड़ व्यूज रेकॉर्ड किए गए। शीबा इनू अभी दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। उसका मार्केट कैप 20 अरब डॉलर से अधिक है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुताबिक आज शीबा इनू की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। यह 4 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही है।
इस बीच एक और मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन 2021 में तीसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी रही। इस पर 10.7 करोड़ व्यूज आए। कार्डानो पर करीब 8.6 करोड़ और इथेरियम पर 8.1 करोड़ व्यूज रेकॉर्ड किए गए। शीबा इनू की कीमत में तेजी का कारण दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क का एक ट्वीट रहा। 18 अक्टूबर को उन्होंने शीबा इनू की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह चांद पर जा रहा है। इससे इसकी कीमत में 50 फीसदी उछाल आई। साथ ही क्रिप्टो की दुनिया में यह चर्चा भी रही कि शीबा इनू को जल्दी ही लोकप्रिय स्टॉक ट्रेडिंग एप रोबिनहुड पर लिस्ट किया जा सकता है। इसके लिए चेंजडॉटओआरजी पर एक पीटिशन भी डाली गई थी जिस पर करीब 3 लाख लोग साइन कर चुके हैं। इस साल ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही क्रिप्टोकरेंसीज में सेफमून, सोलोना, कार्डिनो और बिनान्स भी शामिल रहीं। लेकिन लोकप्रियता के मामले में कोई भी शीबा इनू के करीब नहीं पहुंच पाई।
 

Related Posts