पेइचिंग । संयुक्त राष्ट्र में पेश किए गए एक दस्तावेज में खुलासा हुआ है कि इस साल अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों ने अपनी सूझबूझ से दो बड़े हादसे टाल दिए गए। संयुक्त राष्ट्र में चीन ने कुछ दस्तावेज पेश किए हैं, जिनमें इन संभावित टक्करों के बारे में जानकारी दी गई है। दस्तावेज में चीन ने शिकायत की है कि दो बार उसका स्पेस स्टेशन एलन मस्क के स्टारलिंक प्रोग्राम के साथ टकराने से बाल-बाल बचा।
पहली बार यह टक्कर एक जुलाई और दूसरी बार 21 अक्टूबर को होने वाली थी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद चीनी नागरिक टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से काफी नाराज हैं। कई लोगों ने एलन मस्क पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जमकर निशाना साधा है। यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स की वेबसाइट की एक रिपोर्ट में चीन ने कहा चीनी स्पेस स्टेशन को इन टक्करों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पड़े। हालांकि चीन की इन शिकायतों की पुष्टि होना अभी बाकी है। फिलहाल स्पेसएक्स ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।
चीनी नागरिकों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेबियो पर जमकर मस्क के खिलाफ नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा कि स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट सिर्फ कचरा हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने इसे अमेरिका के स्पेस हथियार करार दिया। पृथ्वी की कक्षा सैटेलाइट और दूसरी तरह के मलबे से भरी हुई है, जो स्पेस स्टेशन, मौजूदा सैटेलाइट और स्पेस टेलिस्कोप के लिए बड़ा खतरा हैं। वैज्ञानिक लगातार देशों से इसका आंकड़ा साझा करने के लिए कह रहे हैं, ताकि भविष्य की संभावित टक्करों से बचा जा सके। सन 2022 में स्टारलिंक के इंटरनेट का काम पूरी दुनिया में फैलने की उम्मीद है।
इसकी स्पीड 50 एमबीपीएस से लेकर 150 एमबीपीएस तक हो सकती है। स्टारलिंक के सैटेलाइट धरती से ज्यादा नजदीक हैं, इसलिए इंटरनेट की स्पीड तेज होगी। यह सेवा उन इलाकों में ज्यादा कारगर होगी, जहां आम इंटरनेट सेवा काम नहीं करती है या स्पीड स्लो है। स्पेसएक्स इंटरनेट स्पीड को 300 एमबीपीएस तक ले जाने की तैयारी में है।
वर्ल्ड
अंतरिक्ष में बाल-बाल बची चीनी स्पेस स्टेशन और स्टारलिंक की टक्कर, एलन मस्क पर उखड़ा चीन