YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

2 से 3 साल में काफी सुधरा है यूपी का हेल्थ सिस्टम

2 से 3 साल में काफी सुधरा है यूपी का हेल्थ सिस्टम

नई दिल्ली । नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि पिछले दो से तीन साल में उत्तर प्रदेश के हेल्थ सिस्टम में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के मुद्दे पर यूपी ने कई मामलों में बड़ा सुधार किया है। दरअसल, नीति आयोग ने सोमवार को राज्य स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया है। इसके मुताबिक हेल्थ इंडेक्स में सुधार वाले बड़े राज्यों में यूपी टॉप पर है। नीति आयोग के सीईओ ने कहा, 'हम छोटे राज्यों, बड़े राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को अलग-अलग रैंक करते हैं। उत्तर प्रदेश ने पिछले दो सालों में सबसे अच्छा सुधार दिखाया है, इसलिए सुधार रैंकिंग में यूपी नंबर एक है। असम दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है। अमिताभ कांत ने आगे कहा कि छोटे राज्यों में मिजोरम और मेघालय ने सुधार किया है। केंद्र शासित प्रदेशों में, दिल्ली और जम्मू और कश्मीर हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में बड़ी छलांग दिखाई है। यूपी ने सभी स्वास्थ्य मुद्दों जैसे शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, लिंगानुपात, बर्थ गवर्नेंस के मुद्दों और मेडिकल कॉलेजों की संख्या में सबसे बड़ा सुधार किया है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश को बधाई देना चाहता हूं। जो पिछले 2-3 सालों में राज्य स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार कर रहा है। 2019-20 राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के स्कोर के आधार बड़े राज्यों में केरल और तमिलनाडु टॉप पर थे। जबकि छोटे राज्यों में मिजोरम, त्रिपुरा टॉप पर थे। वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में दादर और नगर हवेली, दमन और दीव शामिल थे।
 

Related Posts