YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बेटा और बहू ने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला - कानून से मिला बुजुर्ग दंपत्ति को सहारा

बेटा और बहू ने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला  - कानून से मिला बुजुर्ग दंपत्ति को सहारा

मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली में अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाल देने का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे. इस मामले में छोटा बेटा और बहू विलेन साबित हुए. 3 साल की मेहनत के बाद बुजुर्गों के हक में बने कानून की मदद से बूढ़े मां-बाप को अपना घर तो मिला. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पड़ोसियों की नजर में बेटे और बहू नहीं बुजुर्ग ही गलत हैं. बोरीवली पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले इस बुजुर्ग दंपत्ति को 3 साल बाद अपने घर का कब्जा मिला है. 2007 में बने मेंटिनेंस ऐंड वेलफेयर ऑफ पैरंट्स ऐंड सीनियर सिटीजंस ऐक्‍ट की वजह से ऐसा संभव हो सका. 70 साल के बृजेश सोनी और 68 साल की चमेली देवी सोनी के मुताबिक उन्हें बेघर करने वाला कोई और नहीं उनके अपने ही छोटे बेटे और बहू थे. बुजुर्ग की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं. चाय की दुकान के साथ चाल में एक और घर है. चमेली देवी सोनी बताती है कि दोनों बेटों को वो घर देकर छोटी बेटी के साथ इस छोटे से मकान में रहते थे लेकिन बहू ने साजिश कर इस पर भी कब्जा जमा लिया. दोनों दिन में इधर-उधर भटकते थे, फिर रात में बड़े बेटे और बेटी खाना और आसरा देते. लेकिन हैरानी की बात है कि पड़ोसियों ने बुजुर्ग दंपति पर ही बेटे और बहू पर अन्याय करने का आरोप लगाया है. इस मामले में वैसे तो पुलिस की सीधे कोई भूमिका नहीं है, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति को घर का कब्जा दिलाते वक्त अड़ंगा डालने पर पुलिस को बेटे और बहू को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा. पुलिस का कहना है कानूनी आदेश मिलने के बाद भी कब्जा लेने में बुजुर्ग दंपति को साल भर का समय लग गया. मामला संबंधित विभाग के मंत्री तक गया था. अगर बेटे के पास कोई सबूत होता तो उसके पास अपील करने के लिए काफी समय था.

Related Posts