YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सोनू यानी पलक ने स्टाइलिश आउटफिट पहन प्रशंसकों की वाह वाही लूटी

सोनू यानी पलक ने स्टाइलिश आउटफिट पहन प्रशंसकों की वाह वाही लूटी

नई दिल्ली । छोटे पर्दे के मशहूर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी पलक सिधवानी ने एक बार फिर से नई फोटो शेयर की हैं। पलक सिधवानी इस तसवीर में काफी स्टाइलिश नजर आ रही है। रेड कलर का टॉप और क्रीम कलर का जींस पहना हुआ है। बेड पर बैठकर वो पोज दे रही है। उनकी ये फोटो बेहद खूबसूरत है और उनके चेहरे पर एक ग्लो दिख रहा है।
पलक सिधवानी ने अपने लैप पर तकिया रखा है और एक्ट्रेस के चेहरे पर एक मुस्कान दिख रही हैं। पलक के पीछे क्रिसमस ट्री रखा दिख रहा है और वो काफी खूबूसरत से सजाया हुआ है। पलक की लेटेस्ट फोटो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, लाल ड्रेस में आप सबसे सुन्दर लगती है। एक ने लिखा, आपका नया डांस वीडियो कब आएगा।
पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है। एक्ट्रेस तसवीर और डांस वीडियो के अलाव यूट्यूब वीडियोज भी बनाती है। उन्हें डांस का भी काफी शौक है। बता दें कि तारक शो में पढ़ाकू और सीधी-सादी दिखने वाली सोनू असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है।
कुछ हफ्ते पहले ही पलक सिधवानी कौन बनेगा करोड़पति में नजर आई थी। दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम केबीसी में शानदार शुक्रवार के एक एपिसोड में शामिल हुई थी। इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सबके साथ मिलकर काफी मस्ती की थी। शो के कई प्रोमोज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
पलक सिधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था। निधि ने तारक शो में झील मेहता की जगह ली थी। हालांकि निधि के शो छोड़ने के बाद भी फैंस उनकी पोस्ट का बेताबी से इंतजार करते है। वहीं, पलक ने अब दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। शो में अब उन्हें दो साल हो गए है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 35 से 40 हजार रुपये फीस लेती हैं।
 

Related Posts

To Top