नई दिल्ली । घने कोहरे और प्रदूषण की मार सह रही राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बारिश होने से प्रदूषण में तो कमी आएगी लेकिन इससे सर्दी में इजाफा होगा। आपको बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी जिसकी वजह से दिल्ली की जहरीली हवा में मामूली से सुधरी है, मतलब कि जो दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर था, जो अब खराब श्रेणी में आ गया है। अनुमान है कि आज दिल्ली का न्यूनतम ताप 8 डिग्री के आस-पास रह सकता है। जहां दिल्ली का ये हाल है वहीं दूसरी ओर हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। पटनीटॉप में कल काफी बर्फबारी हुई, जिसका भरपूर लुत्फ उठाते पर्यटक नजर आए। सैलानियों की मस्ती की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में 31 दिसंबर को शीत लहर की भविष्यवाणी की है। जिसके लिए उसने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने कहा है कि दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में 29-30 दिसंबर को घना कोहरा और शीत लहर छाने की आशंका है तो वहीं गुरुग्राम में 31 दिसंबर को शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। तो एमपी, यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश होने की आशंका है।
रीजनल नार्थ
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, दिल्ली में बरसेंगे बादल, हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट