YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 बीजेपी पांच साल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दे तो दोनों दल साथ आ सकते हैं: रामदास आठवले 

 बीजेपी पांच साल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दे तो दोनों दल साथ आ सकते हैं: रामदास आठवले 

नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद पूरे पांच साल के लिए देने को तैयार हो जाए तो दोनों पार्टियां साथ आ सकती हैं। पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि पुराने गठबंधन सहयोगियों का साथ आना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी से इस पर विचार करने को कहेंगे। आठवले ने आगे कहा, ‘‘मेरा प्रस्ताव है कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद की पेशकश करके बीजेपी और शिवसेना के साथ आने की संभावना पर विचार करना चाहिए। बीजेपी और शिवसेना का साथ आना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां तक कि शिवसैनिकों को भी लगता है कि दोनों पार्टियों को साथ आना ही चाहिए। बीजेपी के राज्य में पूर्णकालिक मुख्यमंत्री नहीं होने का तंज उद्धव ठाकरे पर कसने के संबंध में सवाल करने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह पद 2014 से 2019 तक गठबंधन की सरकार चलाने वाले देवेन्द्र फडणवीस को सौंप दिया जाना चाहिए। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में सवाल करने पर आठवले ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी को गठबंधन के रूप में उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को पांच-छह सीटें देनी चाहिए। आठवले ने दावा किया कि इससे बीजेपी को लाभ होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में आरपीआई (ए) के समर्थक हैं। साथ ही अगर बीजेपी को एक बार वे वोट मिल जाए जो अभी तक मायावती व बीएसपी को मिलती थी तो वह राज्य में 300 से ज्यादा सीटें जीत सकेगी।
 

Related Posts