नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक छापे से बहुत दिक्कत हो गई। सवाल कर रहे है कि छापा क्यों पड़ा। 250 करोड़ रुपये छिपा रखे थे। उन्होंने कहा कि छापा उन पर पड़ा है जिन्होंने गरीब जनता का पैसा डकारने का काम कर रखा था। पीएम मोदी की सरकार गरीब के विकास में लगी है। इस सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। भाजपा और जनसंघ एक विचार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बोल आज भी प्रासंगिक हैं। अमित शाह हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में रैली को सम्बोधित कर रहे थे। युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी में माफियाओं का राज था। माताओं-बहनों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था। 2017 में जब योगी के नेतृत्व में सरकार बनी तो सभी माफियाओं और बाहुबलियों को जेल का रास्ता दिखने लगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है। भाजपा ने वर्षों से श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष किया। आज उसे धरातल पर उतारने का काम चल रहा है। विपक्ष ताने मारता था कि मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। 5 अगस्त को भूमि पूजन हो गया। सपा, बसपा और कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले अब मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता।